 |
| आजसू पार्टी की बैठक |
angara(ranchi) आजसू कार्यालय जोन्हा में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ग्रामप्रधान हीरालाल बेदिया की अध्यक्षता में हुई। संचालन राजू महली ने किया। इसमें गूंज परिवार के द्वारा 17 दिसंबर को सेवा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गई। 17 दिसम्बर को रिंची अस्पताल परिसर में भगवान महावीर मेडिका की टीम द्वारा नेत्र जांच सह मोतियाबिंद आपरेशन शिविर, 18 दिसंबर को विनोद बिहारी महतो जयंती, 19 दिसंबर को रिंची अस्पताल में स्वास्थ्य जांच सह दिव्यांगता जांच शिविर, 20 दिसंबर को सोनाहातू में विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जोन्हा प्रक्षेत्र के सभी पंचायत से ग्रामीण शामिल होंगे। इस अवसर पर आजसू जोन्हा महिला अध्यक्ष घासनी देवी, दिलीप बेदिया, अशोक एक्का, सीताराम साहू, बलराम मुंडा, अमर सिंह मुंडा, कोशिला देवी, सीताराम रजवार, शंकर बेदिया, धरमदेव रजवार ने आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.