GA4-314340326 कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ के दरबार में टेका मत्था

कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ के दरबार में टेका मत्था

बाबा बैद्यनाथ की पूजा करतीं कंगना रनौत।
 देवघर (झारखंड): हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) सोमवार को देवघर पहुंचीं। देवघर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। कड़े सुरक्षा घेरे के बीच कंगना एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचीं और फिर वहां से सीधे विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुईं।

बाबा बैद्यनाथ का किया षोड्षोपचार पूजन

मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने कंगना को पूरे विधि-विधान के साथ संकल्प कराया। इसके बाद कंगना ने षोड्षोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ के 'कामना लिंग' की विशेष पूजा-अर्चना की।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कंगना ने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि "मैंने अब तक कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए हैं, लेकिन बाबा बैद्यनाथ धाम आने का सौभाग्य पहले कभी नहीं मिला था। पहली बार बाबा ने बुलाया है और मेरी यही कामना है कि महादेव मुझे बार-बार अपने द्वार पर बुलाते रहें।"

बासुकीनाथ में भी की पूजा-अर्चना

बाबाधाम में दर्शन के पश्चात कंगना सड़क मार्ग से फौजदारी दरबार यानी बासुकीनाथ धाम पहुंचीं। वहां भी उन्होंने विधि-विधान से बाबा बासुकी की पूजा की और देश की खुशहाली की कामना की।

प्रशंसकों में दिखा भारी उत्साह

कंगना रनौत के आगमन की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और दोनों मंदिर परिसरों में प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखे और इस पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।

देखिए मंदिर परिसर से पूजा तक का वीडियो 




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم