 |
| आतिश महतो ने किया विजेता टीम को पुरस्कृत |
angara(ranchi) राम अकादमी द्वारा लुपुंग स्टेडियम अनगड़ा में खेली जा रही किक फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को हाहे की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। दिन के पहले मुकाबले में महेशपुर ने गेतलसूद को हराया। क्वाटरफाइनल मैच में महेशपुर को हराकर जय मां भवानी क्लब हाहे की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। आयोजन समिति के संयोजक रामसाय मुंडा ने ने बताया कि रविवार को फाइनल व दोनों सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। टुर्नामेंट में शामिल सभी टीमों को समाजसेवी सह आजसू नेता आतिश कुमार महतो के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोक कलाकार मजबूल खान, झारखंड आंदोलनकारी जगरनाथ महतो, अध्यक्ष संजय नायक, सचिव विपिन मुंडा, कोषाध्यक्ष संजय महतो, दीपक महतो, मुकेश लोहरा, अरविंद मुंडा, जयराम बेदिया, दीपक मुंडा, नीरज मुंडा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.