GA4-314340326 163 रोगियों का हुआ नेत्र जांच, 15 रोगियों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन

163 रोगियों का हुआ नेत्र जांच, 15 रोगियों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन

नेत्र जांच करनेवाली टीम
angara(ranchi)  गूंज परिवार के सौजन्य से बुधवार को जोन्हा के रिची अस्पताल परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। भगवान महावीर मेडिका अस्पताल रांची के नेत्र विशेषज्ञ डॉ संजू कुमारी के द्वारा नेत्र जांच किया गया। 163 रोगियों की नेत्र जांच कर इनके बीच दवा आ वितरण किया गया। शिविर का उदघाटन जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा ने किया। 15 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। एक सप्ताह के अंदर भगवान महावीर मेडिका में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा l शिविर को सफल बनाने मेंl गूंज परिवार के स्वयंसेवक राजू महली, दिलीप बेदिया, सीताराम साहू, घासनी देवी, शंकर बेदिया, सुशीला देवी, मो.  रिजवान, सहजु बेदिया, अमर सिंह मुंडा, अशोक एक्का, सिस्टर सीमा सहित रिंची अस्पताल की टीम का योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने