 |
| कौशल विकास के छात्र |
angara(ranchi) सीआईटी में बुधवार से झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी, श्रम रोजगार प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शुरू हुआ। इसमें झारखण्ड समेत अन्य राज्यों के कौशल विकास संस्थानो में अध्यनरत कुल 37 छात्र छात्रा भाग ले रहे है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दो दिन प्रशिक्षण व अंतिम दिन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के विद्यार्थी भाग ले रहे है। जिन्हें संस्थान के शिक्षक प्रशिक्षित करेंगे। संस्थान की उप प्राचार्य रसिका नवनीत सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को आगामी सितम्बर माह में चीन के सघाई शहर में आयोजित वर्ल्ड स्कील प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.