GA4-314340326 दीपक ब्रदर्श ने जीता सदभावना चैंपियन फुटबाल टुर्नामेंट का खिताब

दीपक ब्रदर्श ने जीता सदभावना चैंपियन फुटबाल टुर्नामेंट का खिताब

विजेता टीम के साथ सुदेश महतो
angara(ranchi)  दीपक ब्रदर्श रांची की टीम ने 12वां सदभावना चैंपियन फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत गया। स्वर्णरेखा फुटबाल क्लब सिकिदिरी के तत्वाधान में रविवार को सिकिदिरी मैदान में खेले गये बेहद रोमांचक खिताबी मुकाबले में दीपक ब्रदर्श ने लिटिल स्टार हुलहुंडू को 3-1 गोल से पराजित किया। हुलहुंडू के समीर ने 9वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। 20वें मिनट में ललिट के सेमसाइड गोल से मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। दूसरे हाफ में दीपक ब्रदर्श ने आक्रमक फुटबाल खेला। ओरटिगा ने 42वें व फ्रेंक ने 58वें मिनट में गोल दागकर टीम को खिताब दिला दिया। फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो थे। इससे पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष सोमनाथ मुंडा ने किया। विजेता टीम को तीन लाख रूपया नकद, उपविजेता टीम को दो लाख रूपया नकद सहित सेमीफाइनल खेलनेवाली अंश क्लब कांके व नीलांकर-पीतांबर रामगढ़ को तीस-तीस हजार रूपया नकद प्रदान किया गया। प्लेयर आफ टूर्नामेंट ओरटिगा, प्लेयर आफ मैच व बेस्ट मिडफील्डर ब्रेमाह, बेस्ट डिफेंस नीतेश कुमार, बेस्ट गोलकीपर रविकांत, बेस्ट स्कोरर समीर को प्रदान किया गया। अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, आजसू रांची जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो, हरेलाल महतो, झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के महासचिव साहेबराम भोगता, एसआरएचपी परियोजना के परियोजना प्रबंधक संजय सिंह, मोहसीन खान, प्रकाश लकड़ा सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश पाहन, सचिव प्रकाश यादव, फारूक खान, शिवधर रजवार, रथुवा मुंडा, बलराम साहू, नंदलाल राम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم