फोटो: अल फलाह स्कूल उरगुटूट्टू के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करते सुदेश कुमार महतो एवं अन्य। कांके,(रांची)। कांके प्रखंड क्षेत्र के उरगुटूट्टू स्थित अलफलाह स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, विद्यालय के चेयरमेन सह पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी, उप प्रमुख अंजय बैठा, पार्वती देवी, कांग्रेस नेता ऐनुल हक अंसारी, मोजीबुल अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से किया। सुदेश कुमार महतो ने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही मनुष्य का गुणात्मक विकास हो सकता है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय प्रबंधन काफी अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है। यह काफी सराहनीय और प्रशंसनीय है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से कहा कि यदि किसी मेधावी छात्र के समक्ष कोई कठिनाई आती है तो उसके शिक्षण में वे सहयोग करेंगे। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने भी विद्यालय प्रबंधन को हर संभव सहयोग देने की बात कही। चेयरमैन हकीम अंसारी ने कहा कि मेरा सपना है कि हमारे ग्रामीण परिवेश से अच्छी शिक्षा हासिल कर यहां के छात्र आईएएस तथा आईपीएस बनें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उप प्रमुख अंजय बैठा, ऐनुल हक अंसारी, पार्वती देवी,आबिद अली, मौलाना साबिर आदि ने अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विद्यालय के सचिव जावेद अख्तर, निदेशक वसीम अकरम, प्रिंसिपल मोकीम आलम, सैफी अदनान, आशिया, वारिस अंसारी, आज़म अंसारी, परवाज़ खान, असीम अख्तर सहित अन्य शिक्षक, गणमान्य लोग, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद थे।
अल फलाह स्कूल उरगुटूट्टू का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया ; ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध करा रहा है विद्यालय प्रबंधन : सुदेश महतो
Kanke
0
Tags
Kanke News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.