![]() |
| मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में सीएम और कल्पना सोरेन के साथ मसीही धर्मगुरु व अन्य। |
शांति और एकजुटता का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस का पर्व परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि यह उत्सव समाज में शांति, एकता, सद्भाव और एकजुटता की भावना को सुदृढ़ करता है। मुख्यमंत्री ने प्रभु यीशु से सभी के जीवन में खुशियां बरकरार रखने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में जीईएल चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च और पेंटीकॉस्टल चर्च के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर विधायक राजेश कच्छप, आर्च बिशप राजू सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर, बिशप अनुराग मिंज, पादरी निरल बागे, रेव्ह माइकल कच्छप, जीईएल चर्च के महासचिव ईश्वरदत्त कंडुलना, सुजीत कुजूर, सजीत टोप्पो, आकाश तिर्की व विकास तिर्की आदि मौजूद थे।
![]() |
| सीएम को क्रिसमस का केक भेंट करते फादर अजीत केस, सिस्टर्स व अन्य। |
मिशनरी ऑफ चैरिटी ने भी दी बधाई
इधर, फादर अजीत खेस, फादर मेडॉट और मिशनरी ऑफ चैरिटी की रिजनल सुपीरियर सिस्टर जोस स्लेटा, सिस्टर मारिया अगस्ता और सिस्टर ग्वालबट ने भी मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की हार्दिक बधाई देते हुए समाज की भलाई के लिए मंगलकामनाएं कीं।


إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.