![]() |
| गिरफ्तार चोरों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी। |
गिरिडीह : जिला पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर गांव में 28 अक्टूबर 2025 को हुई चोरी की बड़ी घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए विशेष जांच दल (SIT) ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेज दिया है।
SIT ने किया चोरी का खुलासा
हेठनगर निवासी गृहस्वामी विजय कुमार वर्णवाल के घर में हुई इस चोरी के संबंध में 29 अक्टूबर को निमियाघाट थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) डुमरी, सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।
तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए, SIT ने अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार किया: * मो. सफीक अंसारी उर्फ गुड्डु * मो. गुलजार अंसारी * मो. सदीक उर्फ मुखिया * मो. हातिम अंसारी * मो. सद्दाम अंसारी * मो. गुफरान (सभी निवासी: श्यामडीह बस्ती, थाना कतरास, धनबाद) * मो. सोबराती अंसारी (निवासी: लोहारगोड़ा, थाना चंदनकियारी, बोकारो)
चोरी का सामान बरामद
पूछताछ के दौरान, सभी अभियुक्तों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने अन्य सहयोगियों के नाम भी बताए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त उपकरण और कुछ सामान बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:
* ताला काटने का कटर और सब्बल
* दो चाकू
* चांदी जैसी दिखने वाली पायल
* ₹7,500 नकद
* पीड़ित विजय कुमार वर्णवाल का आधार कार्ड
अपराधियों का है पुराना आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से पांच का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। जिन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है, वे हैं: मो. गुलजार अंसारी, मो. सोबराती अंसारी, मो. हातिम अंसारी, मो. सदीक उर्फ मुखिया और मो. सद्दाम अंसारी।
विशेष जांच दल में ये थे शामिल
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में SDPO सुमित प्रसाद के अलावा, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, गोपाल कृष्ण, रूपेश कुमार, हरीश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम अख्तर, डुमरी और निमियाघाट थाना के सशस्त्र बल, तथा तकनीकी शाखा के आरक्षी जोधन महतो, राजेश गोप और विवेक कुमार शामिल थे।

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.