GA4-314340326 अंश क्लब कांके बना 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन, पेनाल्टी शूटआउट में चित्तरकोटा FC को हराया

अंश क्लब कांके बना 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन, पेनाल्टी शूटआउट में चित्तरकोटा FC को हराया

ट्राफी के साथ अंश क्लब कांके के खिलाड़ी और समर्थक।
Anil Choudhary / Angara (Ranchi): अनगड़ा स्टेडियम में आयोजित 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट (Champions Trophy Football Tournament) का खिताब इस बार अंश क्लब कांके ने अपने नाम कर लिया है। सोमवार को हुए रोमांचक खिताबी मुकाबले में कांके ने कड़े संघर्ष के बाद चित्तरकोटा एफसी (Chitarkota FC) को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।

फाइनल मैच का रोमांच इतना अधिक था कि इसे देखने के लिए दस हजार से अधिक दर्शक अनगड़ा स्टेडियम पहुंचे थे, जिससे साबित होता है कि यह टूर्नामेंट क्षेत्र में कितना लोकप्रिय है।

विजेताओं पर हुई इनामों की बौछार

 गणमान्य अतिथियों ने किया पुरस्कृत 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अमर गोयल (जी एंड पी इंटरप्राइजेज के ऑनर) थे। जबकि विशिष्ट अतिथियों में रामकुमार पाहन (पूर्व विधायक), सोमनाथ मुंडा (कांग्रेस जिलाध्यक्ष), सागर साहू (अभिषेक वस्त्रालय के संस्थापक), पारसनाथ उरांव (आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव) शामिल थे। अतिथियों ने विजेता टीमों, प्लेयर ऑफ मैच (P.O.M), प्लेयर ऑफ टीम (P.O.T) सहित अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए।

पुरस्कार लेते प्लेयर ऑफ टीम रोहित तिग्गा।

आयोजन में इनका रहा योगदान 

टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेंद्र शाही मुंडा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा, पारसनाथ भोगता, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, छोटेलाल महतो, साकिर अंसारी, शिवदास गोस्वामी, सौरव कुमार, संजय महतो, बिपिन मुंडा, रंजीत महतो, आशाराम महतो, आतिश महतो, जीतवाहन महतो, अनुज महतो, प्रवीण महतो, जलेश महतो, बिगेश्वर महतो, राजन महतो, साइनाथ महतो, जयशंकर मुंडा और सुरेश महतो समेत आयोजन समिति ने अहम भूमिका निभाई।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم