GA4-314340326 रन फॉर यूनिटी : सिल्ली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दौड़ा प्रशासन और स्टूडेंट्स

रन फॉर यूनिटी : सिल्ली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दौड़ा प्रशासन और स्टूडेंट्स

 

रन फॉर यूनिटी में शामिल सिल्ली थाना प्रभारी और अन्य।
सिल्ली (रांची): भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सिल्ली में "रन फॉर यूनिटी" (Run for Unity) का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम में सिल्ली प्रशासन के अधिकारियों और पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई और देश की एकता का संदेश दिया।

 थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने किया संबोधित

इस अवसर पर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की अखंडता और एकता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।"

उन्होंने आगे कहा कि "उन लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें।" थाना प्रभारी ने लोगों को पटेल के मूल्यों पर चलने और देश को एकजुट रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।



  


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने