GA4-314340326 गिरिडीह में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिरनी के गांडो गांव में अवैध आरा मिल पर छापा, उपकरण जब्त

गिरिडीह में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिरनी के गांडो गांव में अवैध आरा मिल पर छापा, उपकरण जब्त

कार्रवाई करती वन विभाग की टीम।

गिरिडीह/बिरनी : वन विभाग ने मंगलवार को गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के गांडो गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर बड़ी और सफल छापेमारी की है। यह मिल कथित तौर पर लंबे समय से जंगलों की अवैध कटाई और लकड़ी की बिक्री में शामिल थी।

​रेंजर संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने मौके से आरा मशीन, भारी मात्रा में कटी हुई लकड़ी, और अन्य उपकरण जब्त किए। अधिकारियों ने बताया कि यह मिल वर्षों से हरे-भरे पेड़ों को काटकर गैरकानूनी ढंग से चलाई जा रही थी।

​संचालक हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी

​वन विभाग की टीम के पहुँचते ही अवैध आरा मिल का संचालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग अब फरार संचालक की तलाश में जुट गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है।

​वेदापहरी क्षेत्र से भी मशीन और लकड़ी जब्त

​इस कार्रवाई के दौरान, वन विभाग ने भरकट्टा ओपी (आउटपोस्ट) क्षेत्र के वेदापहरी इलाके से भी एक और स्थान पर छापा मारा और वहां से भी अवैध मशीनें और लकड़ी जब्त की।

​क्षेत्रीय वन पदाधिकारी राजीव कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, "जंगलों की अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठा रहा है और भविष्य में भी जंगल संरक्षण के लिए यह अभियान जारी रहेगा।"

​स्थानीय लोगों ने वन विभाग की इस तत्परता और सख्त कार्रवाई की सराहना की है, जिससे क्षेत्र में वन संरक्षण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने