GA4-314340326 सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद कराया काम

सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद कराया काम

अनियमितता का विरोध करते ग्रामीण
angara(ranchi)  सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढीकरण योजना से अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग में बजरंग चौक से जराटोली तक 2 किमी लंबी पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को उखाड़ें बगैर ही उसपर जेएसबी डालकर पीचिंग कार्य किया जा रहा है। काफी घटिया स्तर का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ से सड़क बन रही है तो दूसरी तरफ से उखड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जबतक मामले की जांच कर गुणवत्ता में सुधार नही होता है काम बंद रहेगा। विरोध करनेवालों में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अजय उरांव, बिटटू उरांव, जोन तिर्की, मिंटू उरांव, सुनील उरांव, रविकिशोर उरांव, प्रेम उरांव, विजय उरांव, सूरज उरांव, मनु उरांव आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने