angara(ranchi) आदिम जाति समग्र विकास परिषद अनगड़ा के द्वारा शुक्रवार को 'खादी महोत्सव' को लेकर उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में एकदिवसीय लघु प्रदर्शनी आयोजित हुआ। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 23 अक्टूबर तक खादी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी मिशन चलाया जा रहा है। ताकि देश में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा मिल सके एवं खादी उत्पाद की बिक्री बढ़ सके व जागरूकता फैले। अनगड़ा में आदिम जाति समग्र विकास परिषद इसका अभियान को चला रही है। प्रदर्शनी का उदघाटन उद्घाटन प्रो. मिलिंद, उप-कुलपति, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय ने किया। प्रो. मिलिंद ने युवाओं से अपने जीवन में खादी उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आहवान किया। कहा कि खादी की मजबूती से देश को मतबूती मिलेगी। एक ओर जहां रोजगार के अवसर बढ़ेगा वही विदेशी पर निर्भरता कम होगी। लोकल फोर वोकल मजबूत होगा। खादी यात्रा के बाद बच्चों के बीच 'खादी की भारत की स्वतंत्रता में भागीदारी', 'महात्मा गांधी का स्वदेशी में योगदान' विषय पर क्विज प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मांगे राम निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग रांची, डा. शिव प्रताप वर्मा, कुलसचिव, डॉ जयंतिका पाल, प्रो. एसके सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.