GA4-314340326 गिरिडीह फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए और 45 दुकानें टूटेंगी

गिरिडीह फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए और 45 दुकानें टूटेंगी

 अतिक्रमण पर प्रशासन का 'बुलडोजर एक्शन', SDO बोले-अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं

निरीक्षण करते एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते व अन्य।
गिरिडीह : गिरिडीह जिला प्रशासन बहुप्रतीक्षित फोरलेन परियोजना (Four-Lane Project) को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को और तेज (Strict Action) कर दिया है। जिला प्रशासन अब कार्रवाई में कोई ढील देने के मूड में नहीं है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की मुख्य बातें

 * पहला चरण पूरा : नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन ने पहले चरण में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 24 मार्केट परिसरों (Market Complexes) को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है।

 * दूसरा चरण तैयार : अब दूसरे चरण की तैयारी जोरों पर है, जिसके तहत लगभग 45 और अवैध दुकानों को हटाने की योजना बनाई जा रही है।

SDO श्रीकांत यशवंत विस्पुते का सख्त रुख

गुरुवार को SDO श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने पूरे क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई होटल, दुकानदार व मकान मालिकों ने सड़क और विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण (Illegal Construction) कर रखा है।

 "SDO विस्पुते ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फोरलेन परियोजना में बाधा डालने वाले किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास परियोजनाओं में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।"

प्रशासन का अगला कदम

प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसे सभी अवैध ढांचों पर बुलडोजर (Bulldozer Action) चलाया जाएगा, ताकि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। यह सख्त कदम दिखाता है कि प्रशासन इस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना (Infrastructure Project) को लेकर कितना गंभीर है।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने