 |
जयराम के दाईं ओर राजू महतो व बाईं ओर हैं धनपति महतो। |
Anup Mahto/ Silli (Ranchi): नरेंद्र मोदी विचार मंच युवा शाखा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके धनपति महतो कभी भी JKLM (झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा) में शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि वह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो से उनके आवास में मिलने पहुंचे हैं। वहां पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रभारी राजू महतो भी मौजूद थे। धनपति जयराम महतो के विचारों से काफी प्रभावित है, बार-बार जिक्र करते हुए देखे जाते हैं कि एक 30 साल का युवा डिग्री- पीएचडी और नौकरी की तलाश में नहीं है। बल्कि, राजनीति में कदम रखा है, उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आंदोलन से शुरू की और इतने कम समय में प्रदेश की राजनीति में हलचलच मचा रखी है। विशेष रूप से कुर्मी ओबीसी समुदाय के बीच एक पैठ बना ली है। जिसे तमाम कुर्मी नेताओं का राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है और उनकी स्तिथि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.