GA4-314340326 "खेलो झारखण्ड" के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

"खेलो झारखण्ड" के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

सफल प्रतिभागी के साथ राजेन्द्र शाही मुंडा
angara(ranchi)  अनगड़ा प्रखण्ड स्तरीय चारदिवसीय "खेलो झारखण्ड" प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इसके विभिन्न इवेंट के सभी सफल प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिका प्रतिभागी शामिल हुए। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा व पूर्व मुखिया राजेश पाहन ने किया। राजेन्द्र शाही मुंडा ने कहा कि आज खेल भी रोजगार का एक बड़ा माध्यम बन गया है। स्कूली शिक्षा से ही स्पोर्टस को बढ़ावा देने की जरूरत है। सरकार का खेलों के प्रति यह प्रयास तो ठीक है लेकिन और गंभीर प्रयास करने की जरूरत है। आयोजन को सफल बनाने में बीपीओ पंकज तिर्की, शारीरिक शिक्षक विवेक कुमार, प्रदीप महतो, रतनी तिर्की, सोनी अधिकारी, तसिया नाग, भीम महतो, नौशाद, दीपक, दिलीप, जयवीर, अरविन्द, अजय, दिलेश्वर, सहदेव, महेंद्र, रंथू, दिनेश, विकास, जैकी, परमेश्वर और सीताराम आदि का योगदान रहा।

फुटबाल अंडर-19 का विजेता बना प्लस टू स्कूल चिलदाग

फुटबाल अंडर-14 बालक को लेप्सर, उपविजेता सिमलिया, खो-खो अंडर-14 बालक विजेता चिलदाग, उपविजेता लेप्सर बना। फुटबाल अंडर-19 बालक विजेता एसएस प्लस टू चिलदाग व उपविजेता राजाडेरा, खोखे अंडर-14 बालिका, विजेता केजीबीभी अनगड़ा, उपविजेता मसरीजारा, कबड्डी अंडर-14 बालक विजेता राजाडेरा, उपविजेता चिलदाग, बालिका वर्ग विजेता हेसला बेड़ा, उपविजेता मसरीजरा, कबडडी अंडर-17 बालक विजेता चिलदाग, उपविजेता गेतलसूद, बालिका वर्ग विजेता चिलदाग, उपविजेता केजीबीभी अनगड़ा, खो-खो अंडर-17 बालक/बालिका विजेता चिलदाग व उपविजेता राजाडेरा, वॉलीबॉल अंडर-17 बालक विजेता गेतलसूद, उपविजेता राजाडेरा, अंडर-19 बालक विजेता चिलदाग, उपविजेता राजाडेरा, बालिका विजेता केजीबीभी अनगड़ा, उपविजेता चिलदाग, खो-खो अंडर-19 बालिका विजेता चिलदाग, उपविजेता केजीबीभी अनगड़ा, फुटबाल अंडर-19 बालिका विजेता केजीबीभी अनगड़ा, उपविजेता चिलदाग की टीम रही। 

सभी इवेंट के कुल 28 सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

अंडर-14 के विभिन्न इवेंट में संदीप राय, राजेश कुमार, दीपा कुमारी, अनजन करमाली, गुंजन कुमारी, अमित बेदिया, मोनिका कुमारी, रोहित मुण्डा, गणेश मिश्रा, विनीता कुमारी, सुखदेव मुण्डा, अंडर-17 में सोएब अंसारी, रौशनी कुमारी, मनीष कुमार महतो, खुशबू कुमारी, फूलमनी कुमारी, अर्जुन मुण्डा, प्रियांशु करमाली, सीमा कुमारी, रचित लोहरा, पल्लवी खलखो, सागर करमाली, अंडर-19 में गोविन्द बेदिया, सुचिता कुमारी, सूरज महतो, मनीषा कुमारी, ललिता कुमारी, नितेश मुण्डा को पुरस्कृत किया गया।   ं

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने