GA4-314340326 नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर बीमारियों से बचे: अंजली कुमारी

नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर बीमारियों से बचे: अंजली कुमारी

angara(ranchi)  शालिनी अस्पताल अनगड़ा के नवाचार पहल योजना के तहत शनिवार को चिलदाग पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और किशोरियों में पोषण जागरूकता बढ़ाना, स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा रोगों की रोकथाम के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था। उषा मार्टिन फाउंडेशन से सहयोग किया। इसके तहत आसपास के कई गांव के ग्रामीणों का बीपी, ब्लड शुगर तथा किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं का हीमोग्लोबिन जांच हुआ। इनके बीच आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन पाउडर सहित अन्य दवाइयां वितरिक की गई। हेल्थ विशेषज्ञ अंजली कुमारी ने मौसमी बीमारियों से बचाव, संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी। कहा कि नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर अधिकांश बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास, उषा मार्टिन फाउंडेशन के सीएसआर हेड डा. मयंक मुरारी, चिलदाग मुखिया दुर्गा पाहन, शिशिर भगत, पंकज, मोहर, रंगलाल महतो, सहिया मंगरी देवी, पयारन खातून आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने