फोटो: सोमा उरांव,प्रवक्ता जनजाति सुरक्षा मंच सह अध्यक्ष प्रदेश मुखिया संघ। KANKE NEWS, (RANCHI)। आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातु रोड द्वारा श्री दुर्गापूजा पंडाल के नाम पर बनाए गए वेटिकन सिटी के प्रारूप तथा इसमें प्रदर्शित की गई माता मरियम के चित्र तथा ईसाई धर्म से जुड़े प्रतीक चिन्हों के उपयोग को लेकर विवाद काफी गहरा गया है। जनजाति सुरक्षा मंच के प्रवक्ता सह मुखिया संघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सोमा उरांव ने इस पंडाल निर्माण को सनातनी हिंदू समाज की आस्था पर गहरा चोट पहुंचाने वाला तथा धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाला बताया है। उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि इसका निर्माण कराने वाले क्रिप्टो ईसाई हैं। कहा कि आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों को इसके लिए हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। प्रश्न खड़ा करते हुए पूछा कि क्या अन्य धर्मों के स्थलों या त्यौहार में हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमा लगवा सकते हैं। कहा यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो एक धर्म विशेष को क्यों प्रोत्साहित किया गया है। कहा कि हजारों की संख्या में लोग पंडाल का दर्शन करने आते हैं। ऐसे में उनके बीच गलत संदेश जाएगा तथा हिंदुओं के पूजा एवं इससे जुड़ी मान्यता को लेकर संदेह और संशय उत्पन्न होगा। आरोप लगाया कि आरजेडी से जुड़े लोग जो सरकार में हैं, उन्होंने इसका निर्माण जानबूझकर करवाया है। उन्होंने सभी पूजा समितियों एवं जिला प्रशासन से इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की। साथ ही इस समिति पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। उन्होंने हिंदू और आदिवासी दर्शनार्थियों से उस पंडाल में नहीं जाने की अपील भी की है। कहा कि समिति से जुड़े जो पदाधिकारी इसको सर्वधर्म समभाव बता रहे हैं, उन्होंने सिर्फ ईसाई धर्म के प्रतीकों और प्रारूप का ही क्यों उपयोग किया है। कहा कि गत वर्ष विधानसभा के पास राज्य सरकार भगवान श्रीराम लला के मंदिर के प्रारूप बनाए जाने में अड़चन पैदा कर रही थी। उन्होंने इसको धर्मांतरण का खेल बताते हुए इसमें अंतरराष्ट्रीय साजिश की बात कही है।
हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वाले पंडाल निर्माण के लिए सार्वजनिक माफी मांगे आरआर स्पोर्टिंग : सोमा उरांव
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.