GA4-314340326 अंचल कार्यालय के जनता दरबार में समस्याओं का हुआ आन द स्पोट समाधान

अंचल कार्यालय के जनता दरबार में समस्याओं का हुआ आन द स्पोट समाधान

रैयत को प्रमाणपत्र देते अंचल पदाधिकारी राजू कमल
angara(ranchi) अनगड़ा अंचल कार्यालय के द्वारा मंगलवार को जनता दरबार में जनसमस्याओं का आन द स्पोट समाधान हुआ। कुल 81 मामलों का समाधान आन द स्पोट हुआ। जिसमें पारिवारिक सदस्यता के-7, तत्काल आवेदन-2, आवासीय प्रमाण पत्र-16, जाति प्रमाण पत्र-12, आय प्रमाण पत्र-29, आपदा(वज्रपात)-3, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना हेतु आय-1, सुधार-11 का समाधान हुआ। बीसा के जयनारायण बेदिया का रसीद आनलाइन हुआ, टाटी के सोनाराम महतो का आनलाइन रसीद निर्गत किया गया। मासू के युनूस अंसारी का प्लाट व रकबा इंट्री हुआ, तुरूप के शंकर साहू का जमाबंदी निर्षतिकरण हुआ, तुरूप के उदयनाथ महतो का पंजी टू में नाम अपडेट किया गया। सालहन की सृष्टि कुमारी का जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत हुआ। अंचल पदाधिकारी राजू कमल ने बताया कि जनता दरबार का आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है। प्रत्येक मंगलवार को हमारा सिस्टम पूरी तरह से आम जनता के लिए तत्पर रहता है। अगर तकनीकी सहयोग समय पर मिले तो और बेहतर कर सकते है। इस अवसर पर सीआई सुखदेव भगत सहित अन्य उपस्थित थे।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने