angara(ranchi) सरोजिनी आईटीआई लालगंज में सोमवार को फ्रेशर्स डे सह टीचर्स डे पर नवांगतुकों का स्वागत किया गया। सभी नवांगतुकों को गुलाब का फूल देकर सीनियरों ने स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक एमवी लक्ष्मी ने किया। एमवी लक्ष्मी ने बताया कि इस संसथान से प्रशिक्षित कैडेट विभिन्न क्षेत्रों में देश व राज्य की सेवा कर रहे है। आसपास के युवाओं को स्कील्ड होने का मौका मिला। सीनियरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया। अपने अपने ट्रेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, भाजपा नेता अमित मिश्रा व सुदाम सिंह मुंडा थे। इस अवसर पर कार्तिक राव, को-आर्डिनेटर वीरेन्द्र प्रसाद, संस्थान के एचओडी सोरेन महतो आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.