GA4-314340326 विधायक के पहल पर लगाया नया ट्रांसफार्मर

विधायक के पहल पर लगाया नया ट्रांसफार्मर

angara(ranchi)  गेतलसूद पंचायत के परासटोली में 63 केवीए के नया ट्रांसफार्मर का रविवार को उदघाटन किया गया। खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा से इस जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। पहले से गांव के ट्रांसफार्मर में लोड ज्यादा था। इसलिए दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे 65 उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। यह ट्रांसफार्मर नई प्रक्रियाधीन योजना के तहत स्थापित किया गया है। नया ट्रांसफार्मर लगने से गांव के लोगों ने मिठाइयां बांटी, खुशी व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख दीपा उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, कांग्रेस जिला महासचिव शिवदास गोस्वामी, कांग्रेस गेतलसूद पंचायत अध्यक्ष रणवीर कुजूर, ग्राम प्रधान जितेंद्र उरांव, समीम खान, बलमदीना तिर्की, देवलाल बेदिया, प्रेम उरांव, अभिराम बेदिया, सावना बेदिया, कुलेश्वर मुंडा आदि उपस्थित थे।







Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने