 |
थानाप्रभारी से मिलते नवनियुक्त चौकीदार |
angara(ranchi) अनगड़ा थाना में नवनियुक्त चौकीदार शनिवार को अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने मिले। इसका नेतृत्व सुरेन्द्र मुंडा ने किया। सभी ने अनगड़ा थाना में आज ही अपना अपना योगदान दिया। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने सभी को चौकीदार नियमावली, चौकीदार के कार्य, सामुदायिक पुलिसिंग में चौकीदार की भूमिका, ड्रेस कोड, कारवाई की स्थिति आदि के बारे में बताया। कहा की चौकीदार अपने अपने बीट में सजग प्रहरी की भूमिका निभाए। समाज के साथ घुलमिलकर इंटेलिजेंस का काम करें। नशापान करनेवाले व कानून विरोधी कार्य में रहनेवाले चौकीदारों पर कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर वहाव अंसारी, नवनियुक्त चौकीदार घुमेश्वर मुंडा(कामता), सुनील उरांव(गुड़ीडीह), राजू उरांव(सिरका), हेमंती कुमारी(सताकी), प्रियंका कुमारी(गेतलसूद), कुमार बलराम महतो(तुरूप), उज्जवल कुमार महतो(चतरा) शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.