angara(ranchi) उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने भारतीय फार्मास्युटिकल एसोसिएशन, झारखंड राज्य शाखा के सहयोग से बुधवार को पांचवां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाया। इसके तहत "आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें" विषय पर सेमिनार हुआ। डीन एकेडमिक प्रो. बीएन सिन्हा, डीन प्रो. संजीव कर, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. रोजालिनी सामंत ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन फार्मेसी विभाग की सहायक प्रोफेसर शुभश्री साहू व बी.फार्मा अंतिम वर्ष की छात्राएं श्रेष्ठा भट्टाचार्य और साक्षी शर्मा ने किया। विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों ने फार्माकोविजिलेंस और प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रियाओं (एडीआर) पर प्रजेंटेशन दिया। सामूहिक संकल्प लेकर भारतीय फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम (पीवीपीआई) को मजबूत करने में स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और नवोदित फार्मासिस्टों की भूमिका पर जोर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.