 |
डा. बहादुर सिंह |
angara(ranchi) कैंब्रिज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. बहादुर सिंह की 11वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को सीआईटी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुआ। संस्थान के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने डॉ बहादुर सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने कहा कि डॉ बहादुर सिंह एक महान शिक्षाविद ही नहीं अपितु काफ़ी दूरदर्शी भी थे। इसी का परिणाम है कि आज प्रतिवर्ष हज़ारों कि संख्या में विद्यार्थी उनके द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करते है। क्षेत्र में शिक्षा क्रांति लाया। उपप्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह ने कहा कि उनके व्यक्तित्व के बारे में जितनी चर्चा की जाय वो कम होगा। आज इनके द्वारा स्थापित संस्थान से पास आउट हुए कैडेट देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे है। आज भी संस्थान मेधावी जरूरतमंद छात्रों को गढ़ने का काम कर रही है। इस अवसर पर डॉ डीके सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ नवीन कुमार, प्रो. अरशद उस्मानी, डॉ बीके सिंह, प्रो दीपक वर्मा आदि ने भी अपने अपने विचार रखे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.