 |
विजेता ब्लौरा की टीम |
angara(ranchi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वीं जन्मदिवस पर बुधवार को गेतलसूद स्कूल मैदान में आयोजित एक दिवसीय फुटबाल टुर्नामेंट का खिताब ब्लौरा की टीम ने जीता। टुर्नामेंट का आयोजन जयराम स्पोटिंग बीसा ने किया। ब्लौरा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में चुटटू की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से हराया। निर्धारित समय तक मुकाबला 0-0 से बराबरी पर था। टुर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल हुई। विजेता टीम को 30 हजार नकद व उपविजेता टीम को 20 हजार रूपया नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने पुरस्कार वितरण किया। अतिथि के रूप में अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, सिरका मुखिया रौशनलाल मुंडा, कांग्रेस नेता अजय उरांव, जाकिर खान, गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा, समाजसेवी कार्तिक नायक थे। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष जयराम बेदिया, सचिव जयनाथ महतो, कोषाध्यक्ष रवि नायक, सूरज नायक, विक्की नायक, धनवीर नायक, पीकेश्वर बेदिया, सोनाराम बेदिया, छुटूराम बेदिया, केसो बेदिया, रोहित बेदिया, धीरज लोहरा, अनिकेत नायक का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.