GA4-314340326 सीआईटी में 21 दिवसीय ओरिएंटशन कम इंडक्शन कार्यक्रम 'जानकी 25' महोत्सव शुरू, प्रतिदिन होगा इवेंट

सीआईटी में 21 दिवसीय ओरिएंटशन कम इंडक्शन कार्यक्रम 'जानकी 25' महोत्सव शुरू, प्रतिदिन होगा इवेंट

महोत्सव में उपस्थिति अतिथि
angara(ranchi)  कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार से 21 दिवसीय ओरिएंटशन कम इंडक्शन प्रोग्राम 'जानकी 25' महोत्सव की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन जेयूटी के कुलपति डा. डीके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ठ अतिथि रांची विवि के रजिस्ट्रार डा. जीसी साहू, जेयूटी के परीक्षा नियंत्रक निर्मला सोरेन, कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डा. पल्लवी सिंह, सुनीता नाथ थे। इस कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक व एमबीए के नावागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए खेलकूद, क्विज, क्षेत्र भ्रमण सहित अन्य कार्यक्रम होगा। 

विद्यार्थी अपने कम्युनिकेशन स्कील को विकसित करें: डा. डीके सिंह

डा. डीके सिंह
मुख्य अतिथि डा. डीके सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसपर फोकस करें।  निरन्तर प्रयास से सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी अपने कम्युनिकेशन स्कील को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने विवि द्वारा विद्यार्थी हित में चलाये जा रहे अतिरिक्त पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि विद्यार्थी आसानी से इसका लाभ ले सकते है। डा. सिंह ने अभिभावकों से अपने बच्चों पर दवाव ना बनाकर उनसे मित्रवत व्यवहार करें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे न सिर्फ विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ध्यान दें, अपितु उनके सर्वागीन विकास का ख्याल रखे। रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, जेयूटी के परीक्षा नियंत्रक निर्मला सोरेन, प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उपप्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह ने भी अपने अपने विचार रखे। अतिथियों ने संस्थान परिसर में पौधरोपण किया। संचालन एमबीए विभागध्यक्ष डॉ शालिनी सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोग्राम डीन एकेडमिक अरशद उस्मानी, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, डॉ रणवीर कुमार, प्रो. अंकित सिंह, डा. डीके सिंह, प्रो. रिया सिंह, प्रो. स्वेता सोनाली धॉल, प्रो. दीपक कुमार वर्मा, डॉ नवीन कुमार उपस्थित थे। 

कैमरे की नजर से: 





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने