फोटो : मेधावी छात्रों को सम्मानित करते विधायक सुरेश कुमार बैठा और प्रमुख सोमनाथ मुंडा व अन्य। KANKE NEWS,(RANCHI)। कांके प्रखंड क्षेत्र के 60 मेधावी छात्रा- छात्राओं को रविवार को विल्स क्लब ऑफ कांके की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सोमनाथ मुंडा, इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक, मोजिबुल अंसारी, जेकेएलएम नेता देवेन्द्र कुमार महतो, जिब्राइल अंसारी, मुखिया अनुराधा चोरिया, संजर अलाम, डॉ इरफान, सरफराज अहमद, आदिल आदि ने मैट्रिक, इंटर जेईई, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस समारोह के आयोजन में संजरी वेलफेयर ट्रस्ट एवं आसिफ अल्ट्रासाउंड ने महत्पूर्ण सहयोग दिया। संचालन मोहम्मद आरिज ने किया। मौके पर छात्रों को करियर के संबंध में परामर्श भी दिया गया। प्रखंड स्तर पर जैक बोर्ड में 80 प्रतिशत एवं सीबीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों के साथ नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले जुलकर नैन हैदर आदि को सम्मानित किया गया। आयोजन में विल्स क्लब ऑफ कांके के अध्यक्ष वसीम अंसारी, संस्थापक इमरान अंसारी,सचिव गुलफाम अहमद, उपाध्यक्ष अफरोज अंसारी, खेल प्रभारी आदिल असलम, मोहसिन अंसारी, अल नवाजिश, कलाम अंसारी ,संरक्षक अलीमुद्दीन अंसारी, इमरान अंसारी, पिंकू, गुलजार अंसारी, रहमत हुसैन, अबू रेहान दानिश गुड्डू आदि का अहम योगदान रहा।
कांके में 60 मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.