GA4-314340326 कांके में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, श्री मदन मोहन मंदिर में हुआ भव्य कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन

कांके में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, श्री मदन मोहन मंदिर में हुआ भव्य कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन

फोटो: श्री मदन मोहन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू और गृह सचिव अविनाश कुमार का स्वागत करते समिति के पदाधिकारीगण। KANKE NEWS, (RANCHI)। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। अलग- अलग मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। बोड़ेया स्थित ऐतिहासिक श्री मदन मोहन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान मदन मोहन स्वामी का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान श्री कृष्ण की पुरुष सूक्त, विष्णु सहस्रनाम और वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना पुजारियों ने की । विशेष आरती और भोग लगाया गया। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय कलाकार विपुल नायक, मृणाली अखौरी सहित अन्य कलाकारों ने मीरा के भजन मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरों न कोई की प्रस्तुति की। साथ ही राधा कृष्ण के भक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। वहीं इस मौके पर बाल कृष्ण के मुरली के साथ सजे धजे छोटे बच्चों ने भगवान की सुंदर छवि को जीवंत कर दिया। भगवान मदन मोहन स्वामी के दर्शन के लिए राज्य सभा सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू, गृह सचिव अविनाश कुमार, पूर्व गृह सचिव एन एन पांडेय, दिलीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे। इसके आयोजन में श्री मदन मोहन मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु नारायण तिवारी, गोपाल तिवारी, गोविंद नारायण तिवारी, मनोज तिवारी, मुखिया सोमा उरांव, ईशान रोहन, सोनू तिवारी, बीरेंद्र नारायण तिवारी, विनय तिवारी, राजेश तिवारी, मनोहर तिवारी, रितेश तिवारी आदि का अहम योगदान रहा। वहीं श्री महावीर मंदिर समिति रामनवमी मुख्य अखाड़ा, जोड़ा पुल, आईआईसीएम रोड कांके की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधा रानी और श्री कृष्ण जी की वेशभूषा धारण किए बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। भजन का आयोजन भी किया गया। आयोजन में अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, मुख्य संरक्षक प्रमोद राय, सुनील कुमार साहू आदि का अहम योगदान रहा। इधर ब्लॉक चौक श्री महावीर मंदिर प्रांगण में मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, अध्यक्ष सनी कुमार के नेतृत्व में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कैलाश मंदिर बहोदरी में अखंड श्री हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं कांके चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में पालकी में बाल रूप में भगवान श्री कृष्ण के विग्रह को रख कर पूजा अर्चना की गई।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने