GA4-314340326 शव ले जाने में होती थी परेशानी, डा. प्रदीप वर्मा ने बनाया पीसीसी रोड

शव ले जाने में होती थी परेशानी, डा. प्रदीप वर्मा ने बनाया पीसीसी रोड

angara(ranchi)  राज्य सभा सदस्य डा. प्रदीप कुमार वर्मा के मद से नवागढ़ पंचायत के खक्सीटोली में पीसीसी पथ निर्माण की आधारशिला रखी गई। खक्सीटोली से शमशान घाट जानेवाली मार्ग का पीसीसी ढलाई किया जाएग। उदघाटन सांसद प्रतिनिध के रूप में उपस्थित भाजपा रांची जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा व भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि शमशान जानेवाला रास्ता कीचड़युक्त था। शव को ले जाने में काफी परेशानी होती थी। 

गांव पहुंचने पर प्रतिनिधियों का हुआ भव्य स्वागत

अनेकों बार इस रोड को पीसीसी करने की मांग जनप्रतिनिधियों से की गई। पीसीसी ढलाई के लिए डा. प्रदीप वर्मा, जैलेन्द्र कुमार व राजेन्द्र शाही मुंडा को ग्रामीणों ने आभार जताया। यही कारण रहा कि गांव पहुंचने पर डा. प्रदीप वर्मा के प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा एसटी मोरचा जिलाध्यक्ष बुधराम बेदिया, सिकिदिरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहराय बेदिया, महामंत्री पंचम भोगता, ग्राम प्रधान जयशंकर पाहन, शिबू बेदिया, दीपेंद्र बेदिया, बीरेंद्र बेदिया, सोमरा बेदिया, सोनाली देवी, सुमित्रा देवी, श्रवण बेदिया, रेखा देवी, गिरी बाला देवी आदि उपस्थित थे।       

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने