 |
नार्मल डिलीवरी से हुआ स्वस्थ बेबी |
angara(ranchi) सीएचसी अनगड़ा में प्रसव कराने आई एक गर्भवती महिला को सीएचसी के चिकित्सक ने स्थिति क्रिटिकल बताकर रिम्स/सदर रेफर कर दिया। गर्भवती महिला चिलदाग निवासी युनूस अंसारी की पत्नी सानिया परवीन है। वही प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला सीएचसी से पांच किमी दूर स्वर्णरेखा अस्पताल में नार्मल डिलीवरी कर एक स्वस्थ बेबी को जन्म दी। गर्भवती महिला के स्वजनों ने प्रसव कराने में जानबूझकर नार्मल डिलीवरी नही कराने का आरोप लगाया है। समाजसेवी अब्दुल इमाम अंसारी ने बताया कि बगैर कोई इलाज के ही महिला को रेफर किया गया। सीएचसी का पूरा हेल्थ सिस्टम ही गड़बड़ है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शशिप्रभा ने बताया कि शनिवार की शाम में उक्त महिला प्रसव के लिए आई थी। डयूटी में तैनात चिकित्सक डा. धीरज ने उसकी जांच कर थोडा धैर्य रखने को कहा, बोले सामान्य प्रसव हो जाएगा। लेकिन महिला के साथ बताया अन्य स्वजन नही माने और प्रसव को लेकर हो-हल्ला करने लगे। बाद में परिजन सीएचसी के एंबुलेंस से ही प्रसव कराने के लिए मरीज को अन्यत्र अस्पताल ले गए।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.