मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, आ रही थी काफी दुर्गंध
 |
शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। |
Silli (Ranchi): सिल्ली पुलिस ने सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के हेसाडीह गांव के समीप उरांगगाड़ा से एक युवक का शव बरामद किया है। पंचनामा के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स रांची भेजा गया। शव की पहचान अनगड़ा थाना क्षेत्र की बरवादाग पंचायत अंतर्गत जिन्तुपीड़ी निवासी जेपी सिंह मुंडा के पुत्र रितेश मुंडा (27 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक नग्न अवस्था में था और शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। मृतक युवक के चाचा झामुमो नेता अमित मुंडा उर्फ गाड़ाम ने बताया कि रितेश मुंडा शनिवार शाम को घर से निकला था, उसके बाद से लापता था। हमलोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार को आसपास के लोगों से मालूम चला कि एक युवक का शव उरांगगाड़ा में पड़ा हुआ है। परिवार के लोग वहां गए और शव की पहचान की। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस तत्काल पानी में फिसल कर गिरने का मामला दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने गांव के ही एक युवक को इस मामले से पूछताछ के लिए थाना लाया है।
The body of the nephew of JMM leader of Angada was found in Silli
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.