GA4-314340326 Big Breaking : भाजपा नेता के स्कूल में चल रही थी नकली की शराब फैक्टरी, पांच गिरफतार

Big Breaking : भाजपा नेता के स्कूल में चल रही थी नकली की शराब फैक्टरी, पांच गिरफतार

Angara (Ranchi): अनगड़ा थाना की पुलिस ने शनिवार को राजाडेरा में एक भाजपा नेता के स्कूल में चल रही नकली शराब की फैक्टरी का उदभेदन किया है। नकली शराब की फैक्टरी से विभिन्न देसी-विदेशी ब्रांड की महंगी तैयार शराब, रैपर, बोतल, केमिकल आदि बरामद किया गया। करीब दो पिकअप वैन शराब बरामद हुआ। बरामद शराब का बाजार मूल्य लाखों रूपया है। बताया जाता है कि इसे चुनाव के दौरान बिहार भेजा जाना था। इसके साथ ही पांच आरोपितों में उरगुटू, थाना बुढमू निवासी संतोष कुमार साहू, सूरज कुमार ठाकुर,चंदवे थाना पिठौरिया निवासी शिवम कुमार,  राजाडेरा अनगड़ा निवासी पवन कुमार महतो व डाहेटोली थाना पिठौरिया निवासी लखन साहू को गिरफतार कर जेल भेजा गया। 

 नकली शराब का फैक्टरी राजाडेरा के सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में चलाया जा रहा था। इसका संचालक भाजपा का राजाडेरा पंचायत संयोजक जगेश्वर महतो है। गिरफतार पवन भाजपा नेता जगेश्वर महतो का पुत्र है। इस मामले में अनगड़ा थाना की पुलिस कुछ भी जानकारी नही दे रही है। बताया जाता है कि छापामारी पिठौरिया थाना पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर किया गया। पिठौरिया थाना की पुलिस ने नकली शराब के कारोबारी को पकड़ा था। उसी के बयान के आधार पर कारवाई की गई। इधर जगेश्वर महतो ने बताया कि डेढ़ माह पहले उसने स्कूल के एक कमरे को रहने के लिए पिठौरिया थाना क्षेत्र के डबलू को दिया था। डबलू के बारे में इससे ज्यादा नही जानते है। नकली शराब भी भाड़ा में दिए गए कमरे से ही बरामद हुआ है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने