angara(ranchi) मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई (एमआरएचआरयू), अनगड़ा के तत्वाधान में शुक्रवार को आईसीएमआर(साइन) कार्यक्रम हुआ। इसका उददेश्य स्कूली छात्रों में विज्ञान, अनुसंधान एवं स्वास्थ्य नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें भविष्य के वैज्ञानिकों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के रूप में प्रेरित करना था। इसका उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शशिप्रभा ने की। डा. शशि प्रभा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा और अवसर देने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को व्यवहार में अपनाने की प्रेरणा दी।
 |
|
मौके पर अनगड़ा प्रखंड के विभिन्न् स्कूलों के कक्षा 9-12 के 200 छात्र शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि साइंटिस्ट डा. प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने एमआरएचआरयू में चल रहे विभिन्न शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के मिशन और उपलब्धियों के बारे में बताया। बच्चों को विज्ञान एवं स्वास्थ्य नवाचारों सहित पीसीआर तकनीक, मॉलिक्यूलर विश्लेषण, इलेक्ट्रोफॉरेसिस, ब्लड ग्रुप परीक्षण, मलेरिया जांच, मलेरिया जीवन चक्र, डीएनए आइसोलेशन, माइक्रोस्कोपी, रक्तचाप मापन, रक्त शर्करा जांच जैसी प्रयोगशालाओं और उपकरणों के बारे में बताया गया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.