GA4-314340326 सीआईपी में पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, अशोक के पौधे लगा तैयार किया जाएगा ग्रीन बेल्ट

सीआईपी में पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, अशोक के पौधे लगा तैयार किया जाएगा ग्रीन बेल्ट

फोटो : सीआईपी में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते निदेशक डॉ. वीके चौधरी एवं अन्य पदाधिकारीगण। KANKE NEWS (RANCHI)। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के आवासीय परिसर में अशोक के पौधे लगा कर ग्रीन बेल्ट तैयार करवाया जाएगा। इसका शुभारंभ मंगलवार को संस्थान के निदेशक डॉ. वीके चौधरी के द्वारा किया गया। टाइप फोर व फाइव आवासीय परिसर में क्वार्टर्स के सामने 80 अशोक के पौधे लगाए गए। निदेशक डॉ वीके चौधरी ने बताया कि उनके आग्रह पर रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने संस्थान को तत्काल 500 पौधे एवं ट्री गार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया है। इसको चरणबद्ध ढंग से आवासीय परिसर में लगाया जाएगा। बताया कि संस्थान परिसर में बहुत सारे पुराने पेड़ गिर गए हैं। वहां भी उपयुक्त पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने इस सहयोग के लिए डीएफओ श्रीकांत वर्मा एवं उनके विभाग के प्रति अपना आभार जताया। साथ ही उनसे विभाग की एक टीम भी भेजने का आग्रह किया जो संस्थान में खाली पड़े जगहों पर लगाए जा सकने वाले पौधों की संख्या और किस्म के संबंध में अपना सुझाव दे सके। कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए सीआईपी प्रशासन कृतसंकल्पित है। निदेशक डॉ. वीके चौधरी ने कहा कि इस वर्ष संस्थान परिसर में कुल 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ. सुनील सूर्यवंशी, डॉ. संजय कुमार मुंडा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. उमेश एस, डॉ. सौरव खानरा, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, हेड माली सफ़ीउल्लाह अंसारी एवं उनकी टीम के कर्मी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم