 |
ग्रामप्रधानों की बैठक |
angara(ranchi) ग्रामप्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। शिविर अनगड़ा प्रखंड के सभागार में हुआ। प्रशिक्षण चतरा के ग्रामप्रधान किस्टो कुजूर व दिलीप मिर्धा ने दिया। प्रशिक्षण में पेसा कानून के तहत ग्रामप्रधानों को मिले अधिकार के बारे में बताया गया। ग्रामसभा में गठित आठ समितियों के बारे में जानकारी दी गई। इस पर सहैदा के ग्रामप्रधान पारसनाथ भोगता ने सरकार से ग्रामसभा को अधिकार देने की मांग की। कहा कि सिर्फ कागजों में ही ग्रामसभा को अधिकार मिला। स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ग्रामसभा को मजबूत करना जरूरी है। आदिवासी भूखंड के खरीद-बिक्री में ग्रामसभा को अधिकार देना चाहिए। ग्रामसभा के मजबूत होने से आदिवासी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगेगी। इस अवसर अमित सिंह मुंडा, लोकनाथ पाहन, सौभाग्य मुंडा, रंथा महली, जयशंकर पाहन, शिवधर रजवार, मानकी राजेन्द्र शाही, एतवा बेदिया, रिझुवा मुंडा, योगेन्द्र पातर, बालेश्वर बेदिया, अमित सिंह मुंडा उर्फ गडाम, श्रीपद मुंडा, सुखराम उरांव, शिशु उरांव, शनिचरवा उरांव, भीम सिंह मुंडा, कमलाकांत मुंडा, श्रीनाथ मुंडा, गणेश बेदिया, सोमरा उरांव, जितेन्द्र उरांव आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.