मोहनपुर तालाब में डूबी किशोरी, तलाश जारी
देवघर(Deoghar): जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बलथर पंचायत के सिकटिया गांव में एक तालाब में 12 वर्षीय सीता कुमारी कपड़ा धोने के क्रम में डूब गई। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही अपरातफरी मच गई। ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने डीसी से को घटना की जानकारी दी और एनडीआरएफ टीम मौके पर भेजने का अनुरोध किया। जिसके बाद एनडीआरएफ ने तालाब में किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जानकारी पाकर मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी कपड़ा लेकर धोने गई थी। आसपास के लोग खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे तभी अचानक कुछ लोगों ने देखा कि कपड़ा धोते ही फिसल गई और पानी में लापता हो गई। गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरी नहीं मिली। क्योंकि तालाब में अधिक पानी था। घटनास्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, अंचल निरीक्षक तरुण कुमार, पंचायत बलथर सचिव डोली कुमारी, बलथर उप मुखिया पिंकू तांती, झामुमो प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्रीकान्त यादव, मीडिया प्रभारी केदार कुमार, बीरू प्रधान, सिकंदर राव, शिवकुमार यादव, नारायण यादव एवं काफी ग्रामीण मौजूद थे।
Teenage girl drowned in Mohanpur pond in Deoghar, search continues
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.