GA4-314340326 हड्डी एवं जोड़ रोगों पर लगाया विशेष स्वास्थ्य शिविर

हड्डी एवं जोड़ रोगों पर लगाया विशेष स्वास्थ्य शिविर

 

angara(ranchi)  शालिनी अस्पताल अनगड़ा एवं उषा मार्टिन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मासू गांव में हड्डी एवं जोड़ रोगों से संबंधित एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रैशर, बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी), यूरिक एसिड एवं अन्य हड्डी-जोड़ संबंधित समस्याओं का आधुनिक तकनीक से परीक्षण किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार राय ने 100 से अधिक मरीजों की जांच की। उन्हें आवश्यक परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। अस्पताल के वरीय प्रवंधक राणा विकास ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा सुलभ कराई जा सके। शिविर के सफलता में सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार भगत, रंगलाल, मोहर, सम्पूर्णानन्द, मोनित भूतकुवर, ग्रामप्रधान देवराज पाहन एवं स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने