Deoghar : श्रावणी मेले के पहले सप्ताह में 11 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक 8 लाख 70 हजार 53 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। इसमें आंतरिक अरघा से 6 लाख 8 हजार 950, बाह्य अरघा से 2 लाख 46 हजार 146 और शीध्र दर्शनम से 14 हजार 958 भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर को 50 लाख 54 हजार 784 रुपए की आय विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई। उक्त जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेले को लेकर मीडिया सेंटर में आयोजित साप्ताहिक प्रेसवार्ता में दी। डीसी ने बताया कि बीते एक सप्ताह का मेला काफी बेहतर तरीके से संचालित हुआ। इसमें सभी का सहयोग प्रशासन को मिले और पहली सोमवारी पर अत्यधिक भीड़ के बाद भी सभी को सुमगता पूर्वक जलार्पण कराया। आने वाली तीन सोमवारी को लेकर जलार्पण की और अच्छी व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि मेले में कांवरियों की सुरक्षा, ट्रैफिक को लेकर कई व्यवस्था की गई है।मीडिया को जानकारी देते उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा।
Shravani Mela: 8.70 lakh devotees performed Jalabhishek in the first week, Baba Mandir earns 50 lakhs
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.