GA4-314340326 Deoghar : जनता दरबार में डीसी ने सुनीं समस्याएं

Deoghar : जनता दरबार में डीसी ने सुनीं समस्याएं

अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते उपायुक्त।
Deoghar : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जनता दरबार में जिलावासियों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, सेविका की नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामलों को डीसी के समक्ष रखा। साथ ही डीसी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करें। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर पूरी रिपोर्ट डीसी ऑफिस में जमा करे। इस दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी ओम प्रियदर्शी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

एसपी माइंस चितरा कोलियरी का होगा विस्तार 

इधर, एसपी माइंस चितरा कोलियरी को विस्तारी को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीसी ने चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण व राजस्व वृद्धि के अलावा विभिन्न अहम बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। डीसी ने जीएम चितरा कोयलियरी से कहा है कोलियरी के अंदर से बने सड़क को बाहर से बनाने हेतु जल्द से जल्द  कार्य प्रारंभ करवाया जाए। ने ईसीएल के महाप्रबंधक को डीसी ने निर्देशित किया कि जमीन अधिग्रहण हेतु इस बात की जानकारी अवश्य लें कि जमीन किस प्रकार की है, वो गोचर है, रैयती है, सरकारी है। साथ हीं फोरेस्ट विभाग के अधीन जमीनों को क्लियरेंस हेतु जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एव संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट प्राप्त कर ले। किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन, ओवरलोड ना होने पाए एवं वैसी वाहन जिनका फिटनेस सर्टिफिकेट नही है, उसके माध्यम से कोयले की ढुलाई न हो। साथ ही कोलियरी क्षेत्र में वैसी जगहों पर जहां खनन का कार्य समाप्त हो गया है, उसे भरने का निर्देश डीसी ने दिया। चितरा कोलियरी एक प्रमुख कोयला खदान है, जहां से कोयले का उत्खनन एवं परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता है। हाल के दिनों में खदान से निकले डंप (ओवरबर्डन या अपशिष्ट सामग्री) का अनुचित ढंग से जमा होना से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को प्रभावित हो रहा है। डीसी ने कहा कि चितरा कोलियरी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में आ रही समस्या डंप प्रबंधन से जुड़ी है। समय रहते उचित कदम उठाए, ताकि उत्पादन में सुधार होगा के साथ साथ  सुरक्षा और पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर रहेगी। बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसपी माइंस चितरा कोयलियरी के महाप्रबंधक व चितरा कोल माईंस के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


Deoghar: DC heard the problems in public court



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने