angara(ranchi) जसपुरिया पब्लिक स्कूल, बीसा में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद(स्टूडेंट काउंसिल) का शपथ सह अलंकरण समारोह हुआ। कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व का बोध और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना था। उदघाटन मुख्य अतिथि जसपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन जैलेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि जसपुरिया बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यकम के बाद नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई गई। छात्र परिषद में हेड बॉय-अंकित महतो, हेड गर्ल-मेघा कुमारी, वाइस हेड बॉय-सूरज मुंडा, वाइस हेड गर्ल-निक्की कुमारी को बनाया गया। इसके अलावा स्कूल को महाराणा प्रताप, शिवाजी हाउस, पोरस हाउस व अशोक हाउस में बांटा गया। जैलेंद्र कुमार ने कहा कि नेतृत्व केवल पद का नाम नहीं, बल्कि यह उत्तरदायित्व, अनुशासन और सेवा भावना की कसौटी है। छात्र परिषद का गठन छात्रों को आत्मनिर्भर और निर्णयक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। संचालन शिक्षिका रश्मि सिंह मुंडा व देव नारायण साहू ने किया। इस अवसर पर रोहित कुमार महतो, रवि कुमार, नीतू प्रिया एक्का, प्रियंका बड़ाईक, प्रीति बड़ाईक, संध्या कुमारी, मल्लिका कुमारी, बिरेंद्र हजाम, फूलो देवी, अनन्या बड़ाईक, बसंती बड़ाईक, श्वेता बड़ाईक, नाजिर खान आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.