GA4-314340326 कबरीबाद माइंस के मेन रोड पर भू-धंसान, राहगीरों में दहशत

कबरीबाद माइंस के मेन रोड पर भू-धंसान, राहगीरों में दहशत

सीसीएल ने भू-धंसान का कारण अवैध खनन को बताया 
* इसके पहले एनएच-114 ए के किनारे हुई थी भू-धंसान
  

घटनास्थल का निरीक्षण करते सीसीएल गिरिडीह परियोजना के पीओ जीएस मीणा।

Giridih:  सीसीएल के गिरिडीह एरिया में भू-धंसान थमने का नाम नहीं ले रहा है। गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह से बनियाडीह होते हुए मुफ्फसिल मोड़ तक सड़क पर दरारें पड़ गई हैं। मंगलवार दोपहर कबरीबाद माइंस के पास मुख्य सड़क पर अचानक भू-धंसान होने से घंटों आवागमन बाधित रहा। राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा मौके पर पहुंच कर तत्काल ओबी (ओवरबर्डन) भरवाने का काम शुरू कराया।

अवैध कोयला खनन बड़ी समस्या 

 सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि भू-धंसान सड़क किनारे अवैध कोयला खनन का नतीजा है, इससे बार-बार सड़क और आसपास के इलाकों में दरारें व धंसाव हो गई हैं। कुछ दिन पूर्व भी गिरिडीह से डुमरी जाने वाली नेशनल हाईवे 114 ए के किनारे भू-धंसान हुई थी। गिरिडीह स्टेडियम के नजदीक गोफ बनने से लोगों में हड़कंप मच गया था। जिस इलाके में भू-धंसान हुआ वह इलाका सीसीएल गिरिडीह डीएवी पब्लिक स्कूल के ठीक बगल में है। यहां से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर मुफ्फसिल थाना है। इस जगह पर पिछले डेढ़ दशक से गोफ बनने का सिलसिला जारी है। बीते वर्ष भी यहीं पर भू-धंसान हुआ था। पिछली दफा सड़क ही धंस गई थी। जिस स्थान पर धंसान हो रहा है, वहां की जमीन खोखली हो चुकी है। दरअसल, इस स्थान पर अवैध कोयला का खनन लम्बे समय तक चलता रहा है। इस अवैध खनन के कारण जमीन खोखली होती चली गई और गोफ बनने का सिलसिला शुरू हुआ, जो हर बरसात में दिखता है। नेशनल हाइवे 114 ए के किनारे जमीन धंसने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जीएम और पीओ के निर्देश पर इसे भरने का काम किया गया। सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा ने कहा कि ऐसी घटनाएं अवैध खनन के कारण होती हैं और इसके खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। हाल ही में 20 बाइकें जब्त की गई हैं, जिनसे अवैध कोयले की ढुलाई की जा रही थी। यह सड़क हाल ही में करोड़ों की लागत से बनी थी।



Land subsidence on the main road of Kabirabad mines, panic among passersby



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने