 |
गुरुवार अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। |
Deoghar : बांग्ला पंचांग के अनुसार श्रावण गुरुवार (17 जुलाई) से शुरू गया है। देवघर के स्थानीय लोग बांग्ला सावन को ही मानते हैं। संक्रांति तिथि होने के कारण गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शाम में बांग्ला श्रावण पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में अद्भुत व आकर्षक बिल्वपत्र प्रदर्शनी भी लगेगी। बांग्ला श्रावण में भी इस वर्ष 4 सोमवारी पड़ रही है। सभी सोमवारी पर भी बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में बिल्वपत्रों की प्रदर्शनी लगेगी। 17 अगस्त सिंह संक्रांति के मौके पर मनसा पूजा पर बांग्ला श्रावणी मेले का विधिवत समापन हो जाएगा। उसी दिन बाबा मंदिर प्रांगण में बिल्वपत्र प्रदर्शनी का फाइनल भी होगा। बांग्ला श्रावण मानने वालों में संपूर्ण बंगाल के अलावा नेपाल तक के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं। ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार से बाबानगरी में बंगाल से लेकर नेपाल तक के श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। वहीं पूर्णिमा के अनुसार, सावन की शुरूआत 11 जुलाई से हो चुकी है। उधर, पूर्णिमा तिथि के अनुसार गुरुवार को सावन का सातवां दिन है। गुरुवार सुबह में 3 बजे बाबा मंदिर का पट खुला। इसके बाद सबसे पहले स्थानीय तीर्थपुरोहितों ने कांचाजल पूजा की। तब सरकारी पूजा हुई और इसके बाद आम भक्तों का जलार्पण सुबह सवा चार बजे से शुरू हुआ।
बाबा मंदिर मंदिर में हुई कांचा जल पूजा
Crowds of devotees gathered at Baba Darbar on Sankranti, Bangla Sawan also started
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.