GA4-314340326 सेंट्रल मोहर्रम कमिटी कांके ने खलीफाओं को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी कांके ने खलीफाओं को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

फोटो : सेंट्रल मोहर्रम कमिटी कांके द्वारा आयोजित पगड़ीपोशी में शामिल विधायक सुरेश बैठा और खलीफागण। (KANKE NEWS, RANCHI)। सेंट्रल मोहर्रम कमिटी कांके के द्वारा मोहर्रम के मौके पर रविवार को सेंट्रल मोहर्रम मैदान न्यू मार्केट कांके में क्षेत्र के सभी खलीफाओं की पगड़ीपोशी की गई। कमिटी के अध्यक्ष समनुर मंसुरी और अन्य पदाधिकारियों ने पगड़ी और माला पहनाकर तथा तलवार भेंट कर सभी खलीफाओं के साथ मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा और विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक को सम्मानित किया। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि सभी को हजरत इमाम हुसैन कि तरह सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए। कहा कि मौलाना अख्तर हुसैन मजाहिरी साहब के दुखद निधन के कारण इस वर्ष मुख्य जुलूस नहीं निकाला गया। सभी मोहल्लों में ही इस वर्ष बहुत ही सादगी के साथ मोहर्रम पर्व मनाया गया। प्रोग्राम में पतराटोली, चुड़ीटोला, मिल्लत कॉलोनी, सेमरटोली, बाजारटांड़,सुकुरहुटू ,गागीखंटगा सहित विभिन्न जगहों के खलीफा एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इनमें मुख्य रूप से कमिटी के अब्दुल इमरान, अजीज अंसारी,साहिल शमीम,अफजल मंसुरी,अलीमुद्दीन अंसारी,अमित तिर्की, जिब्राइल अंसारी, गुलजार आलम,अमीन मंसुरी, शेख सहीउद्दीन, राजिक आलम, वसीम अंसारी,सरफराज आलम, मो रेयाज, मो मेराज,जेयारत अंसारी, मनौव्वर बाबा, तनवीर आलम, आफताब आलम,आकिब मंसुरी सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कमिटी के सचिव मोहम्मद फुरकान एवं प्रोग्राम की अध्यक्षता समनूर मंसूरी ने किया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने