Angara(ranchi) भैरव सिंह को रिहा करने की मांग को लेकर सोमवार को गोंदलीपोखर में झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। इसका नेतृत्व सचिन केसरी व साहेबराम महतो कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि पूरे झारखंड में हिन्दू समाज की आवाज उठाने वाले भैरव सिंह को एक साजिश के तहत गिरफतार कर जेल भेजा गया है। साहेबराम महतो ने कहा कि 19 जुलाई को हिंदू हृदय सम्राट भैरव सिंह 12 साल की एक किशोरी के लव जिहाद के एक मामले को लेकर पंडरा थाना गए थे। उक्त् किशोरी का अपहरण एक बांग्लादेशी मूल् के जिहादी ने कर लिया था। इससे एक दिन पूर्व हिन्दपीढ़ी के एक मंदिर को बचाने के लिए हिन्दू समाज की लड़ाई लड़ी। भैरव सिंह की लोकप्रियता से घबराकर झारखंड पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफतार कर जेल भेज दिया। जिस मामले में इनकी गिरफतारी हुई, इसका नोटिस भी नही दिया गया। बगैर किसी सूचना के जेल भेजा गया। वे लगातार नशे का अवैध कारोबार का विरोध करते रहे है। भैरव सिंह को अविलंब रिहा नही किया गया तो झारखंड का चक्का जाम किया जाए। इस मौके पर संजय योगी, अजय ठाकुर, सुप्रेश महतो, दीपक गोस्वामी, नरेश महतो, दीपक वर्मा, रंजीत महतो, कृष्णा साहू, जगमोहन महतो, प्रेम साहू, चंदन महतो, प्रकाश महतो आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.