* सावन की दूसरी सोमवार कल, प्रशासन को होगी अग्नि परीक्षा
* पौने तीन लाख भक्तों के आने का अनुमान, मंत्री ने लिया जायजा
![]() |
बाइक पर पीछे बैठे पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू। |
![]() |
कांवरिया पथ पर व्यवस्था का जायजा लेते पर्यटन मंत्री। |
सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान रखें
रुटलाइन में सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर निगम व संबंधित अधिकारियों को डीसी ने निर्देशित किया कि साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रुटलाइन में पड़ने वाले सभी होल्डिंग पॉइंट का निरीक्षण करते हुए डीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए सभी इंतजामों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि आगामी सोमवार को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराया जा सके। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को लेकर किए गए बेरिकेड्स के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
Deoghar: Tourism Minister reached Kanwaria Path by bike, took stock of the arrangements in the fair area
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.