कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गई थी कांवरियों की कतार
![]() |
Deoghar : सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हुई। पिछले कई सालों के बाद देवघर में सोमवारी पर भक्तों की ऐसी भीड़ देखी गई। करीब तीन लाख भक्तों ने दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गई थी। दुम्मा से लेकर देवघर और जसीडीह तक सिर्फ कांवरिये ही कांवरिये नजर आ रहे थे। पूरा मंदिर परिसर गेरुआमय हो गया था। बाह्य अरघा के कारण भक्तों को जलार्पण करने में सुविधा हो रही थी और इस कारण अधिक भक्तों ने भी जलार्पण किया। सोमवारी पर जलार्पण करने के लिए रविवार रात से ही भक्त कतारबद्ध होने लगे थे।
आधी रात से डीसी-एसपी खुद लगे थे व्यवस्था संभालने में
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग अपनी टीम के साथ आधी रात से ही मंदिर से लेकर रूटलाइन में सक्रिय दिखे। अहले सुबह सवा तीन बजे बाबा मंदिर का पट खुला और सबसे पहले कांचा जल पूजा हुई। इसके बाद सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा ने विधि-विधान पूर्वक बाबा बैद्यनाथ की पूजा की। सुबह सवा चार बजे से आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। सोमवार रहने के कारण शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था बंद कर दी गई थी। जबकि राज्य सरकार ने पहले ही पूरे मेले में वीआईपी, वीवीआईपी और आउट आॅफ टर्न दर्शन पर रोक लगा दिया है। बता दें कि श्रावणी मेले को लेकर पहली बार कांवरियों की सुविधा के लिए एआई आधारित कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि कांवरियों को काफी फायदा मिल रहा है। राज्य सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने एक दिन पहले रविवार रात को बाइक से पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया था और सोमवारी की व्यवस्था की जानकारी ली थी।
Deoghar: Record breaking crowd on the second Monday of Sawan, three lakh devotees offered water
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.