angara(ranchi) लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार की रात में नवागढ़ पंचायत के नीचेटोली निवासी धनंजय बेदिया उर्फ पांडू का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। धनंजय का एक कमरा का एक ही घर है। वह भी ध्वस्त हो गया। वह काफी गरीब है। इससे वह अपने पड़ोसी के घर शरण लेने को विवश हो गया। समाजसेवी अनिल ठाकुर उर्फ नुरेन ने बताया कि धनंजय को अभी तक किसी आवास योजना का लाभ नही मिला। सरकार अविलंब उसे आबुआ आवास योजना का लाभ दे। होने से नवागढ़ नीचेटोली के निवासी धनंजय बेदिया उर्फ पांडू बेदिया का घर क्षतिग्रस्त हो गया है ।ये काफी गरीब परिवार से है इन्हें उचित मुआवजे की आवश्यकता है फिलहाल दूसरे के घर में रहने को विवश है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.