* बेकाबू स्कूली बस ने चार गाड़ियों में मारी टक्कर
* शहर के बंपास टाउन पुल के पास हुआ हादसा
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त बस और कार। |
![]() |
मृतक आलोक सिंह (फाइल फोटो) |
बस में तोड़फोड़, ड्राइवर की पिटाई
मृतक आलोक सिंह करनीबाग मोहल्ला के रहने वाले थे और एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार वह अपने पांच वर्षीय पुत्र अर्णव को संत फ्रांसिस स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान बंपास टाउन पुल के पास बेकाबू स्कूली बस ने पहले एक कार में टक्कर मारी, फिर एक टोटो और ठेला को टक्कर मारने के बाद स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसे पर आलोक सिंह और उनके बेटा सवार था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। हादसे में कार और ई-रिक्शा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।
![]() |
दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चा। |
स्कूल बस पर सवार थे 35 बच्चे
जानकारी के अनुसार हादसे के समय स्कूली बस में कुल 35 छात्र-छात्राएं सवार थे। हादसे के बाद सभी छात्र-छात्राएं घबरा गए और चीखने-चिल्लाने लगे। हालांकि, स्थानीय लोगों ने गाड़ी सवार सभी छात्र-छात्राओं को सही सलामत नीचे उतारा। इसके बाद ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर सामने से एक कार नहीं आती तो बस पुलिया की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर सकती थी, जिससे और बड़ा हादसा हो सकता था। बस पुल की रेलिंग से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
A school bus crushed a father and son who were going to drop their son to school, an engineer died
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.