GA4-314340326 Deoghar : श्रावणी मेले के पहले दिन 1.27 लाख कांवरियों ने की पूजा

Deoghar : श्रावणी मेले के पहले दिन 1.27 लाख कांवरियों ने की पूजा

  * बीएड कॉलेज से बाहर तक पहुंची कतार
 * एक माह के लिए स्पर्श पूजा बंद, अरघा सिस्टम लागू

सावन के पहले दिन बाबा मंदिर में उमड़े कांवरिये।
Deoghar : श्रावण के पहले दिन शुक्रवार को 1,27,598 कांवरियों ने जलार्पण किया। इसमें बाह्य अरघा के माध्यम से 34,684, आंतरिक अरघा से 89,765 एवं शीघ्र दर्शनम के माध्यम 3149 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शुक्रवार से स्पर्श पूजा बंद हो गया है और अरघा सिस्टम लागू कर दिया गया है। पूरे एक माह तक अरघा से ही भक्त जलार्पण करेंगे। पहले दिन कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के बाहर तक पहुंच गई थी। सुबह 3:05 बजे बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह का पट खोला गया। प्रात:कालीन कांचा जल पूजा व सरकारी पूजा के बाद आमभक्तों ने बाबा पर जलार्पण शुरू किया गया।

स्पर्श पूजा पर रोक, अरघा से जलार्पण 

अरघा से बाबा पर जलार्पण करते कांवरिये।

 श्रावणी मेला की शुरूआत के साथ ही बाबा वैद्यनाथ की स्पर्श पूजा पर रोक के साथ अरघा से जलार्पण शुरू हो गया। मेले में कांवरियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए चार अरघा के माध्यम से जलार्पण शुरू कराया गया है। मुख्य अरघा बाबा वैद्यनाथ मंदिर में गर्भगृह के बाहर मंझला खंड में लगाया गया है। वहां श्रद्धालुओं की आम कतार के साथ शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर आनेवाले भक्त जलार्पण व बाबा का दर्शन कर बाहर निकलते रहे। इसके अलावा तीन बाह्य अरघा बाबा मंदिर निकास द्वार के पास नीर कुंड के निकट लगाया गया है। इन तीनों अरघा में असहाय व कम समय में जलार्पण की इच्छा रखनेवाले श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं। वाह्य तीन अरघा का जल पाइपलाइन के माध्यम से नीर कुंड के रास्ते बाबा वैद्यनाथ को अर्पित किया जा रहा है। श्रावणी मेले में 300 की जगह 600 रुपए में शीघ्र दर्शनम कूपन श्रद्धालुओं को उपलब्ध है। दर बढ़ोतरी के बावजूद शीघ्र दर्शनम कूपन कटाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीबन 4 हजार रही।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने